भोपाल। अश्लील किस्म का भाषण देने के चलते कैबिनेट मंत्री विजय शाह के इस्तीफे के बाद उत्साहित कांग्रेस अब एक और मंत्री अजय विश्नोई की बर्खास्तगी की मांग कर रही है। विश्नोई पर एक चिकित्सक का तबादला रुकवाने के लिए उसकी पत्नी की मांग करने का आरोप है। कांग्रेसियों के खिलाफ अटपटे बयान को लेकर भाजपा अध्यक्ष नरेंद्र तोमर पर भी कांग्रेस ने हमला किया है।
विश्नोई का मामला करीब तीन महीने पुराना है। मप्र कांग्रेस अध्यक्ष कांतिलाल भूरिया ने अजय विश्नोई को बर्खास्त करने की मांग करते हुए कहा है कि पशुपालन विभाग में पशु चिकित्सक एमएच जैदी का तबादला निरस्त करने के लिए विश्नोई ने अपने विश्वस्त शौकत नामक व्यक्ति के जरिये जैदी से उनकी पत्नी को बंगले पर भेजने की मांग रखी थी। जब जैदी ने इसकी शिकायत विश्नोई से की तो विश्नोई का जवाब था कि काम कराना है तो कीमत तो चुकानी ही होगी। जैदी ने न्यायालय में परिवाद दायर कर दिया है। सुनवाई नौ मई को है।
भूरिया ने नरेंद्र तोमर के दो दिन पहले दिए बेतुके बयान पर भी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि तोमर ने सार्वजनिक कार्यक्रम में यह कहकर महिलाओं का अपमान किया है कि कांग्रेसियों के यहां बच्चे पैदा होते हैं तो उसमें भी भाजपा का हाथ होने का आरोप लगा दिया जाता है। कहा कि यदि तोमर ने माफी नहीं मांगी तो कांग्रेस प्रदेशव्यापी आंदोलन करेगी।