भिंड. कुएं के चबूतरे पर बैठकर कपड़े धो रही एक युवती से शनिवार सुबह दो युवक पिस्तौल की दम पर छेडख़ानी करते हुए जबरदस्ती करने लगे। इससे घबराई युवती वहां से भागी लेकिन इस बीच वह यह भूल गई कि आगे कुआं है। वह सीधे 60 फीट गहरे कुएं में जा गिरी। घटना बरोही थाना क्षेत्र के लावन गांव की है। घायल हालत में पीडि़त युवती को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत नाजुक है।
जानकारी के अनुसार लावन गांव निवासी 18 वर्षीय युवती प्रीतो (परिवर्तित नाम) हर रोज की तरह शनिवार सुबह कपड़े धोने के लिए गांव के छोटे थोक स्थित हैंडपंप पर गई थी। हैंडपंप से पानी लेने के बाद युवती पास ही स्थित कुआं के चबूतरे पर बैठकर कपड़े धोने लगी, तभी वहां गांव के ही दो युवक मंगल सिंह नरवरिया व दीपा आ धमके।
बताया जाता है कि उन दोनों ने पहले युवती के साथ गलत व्यवहार करते हुए गाली-गलौज की और अपने पास से पिस्तौल निकालकर कहा कि हमें खुश कर दो, वरना तुमको मार डालेंगे। इससे युवती इतनी डर गई कि भागने लगी, इस बीच वह यह भी ध्यान नहीं रख पाई कि आगे कुआं है। वह सीधे 60 फीट गहरे कुएं में जा गिरी। कुएं में गिरने से युवती को गंभीर चोटें आई हैं। युवती को कुएं के अंदर गिरता देख वे दोनों युवक वहां से भाग गए, जिसके बाद गांव के लोग कुआं पर एकत्रित हुए और पीडि़त युवती को अंदर से बाहर निकाला, जिसके बाद उसे बेहोशी की हालत में इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया।
जिसमें पीडि़त युवती को मुंह के निचले हिस्से (ठोड़ी) में आठ टांके आए हैं। इसके अलावा शरीर में कई जगह अंदरूनी चोट भी है। घटना के बाद डीएसपी हेडक्वार्टर जीपी शाक्य, बरोही थाना प्रभारी मनोरमा सिसौदिया ने मौका मुआयना किया और युवती के बयान दर्ज किए।