भोपाल। प्रमुख एयरवेज कंपनी स्पाइस जेट मंगलवार से दिल्ली के लिए दो नई सीधी उड़ान शुरू करने जा रही है। यह सप्ताह में तीन दिन चलेगी। हालांकि स्पाइस जेट की पहले भी दिल्ली उड़ान थी, लेकिन वाया इंदौर होने के कारण इस लाइट को अच्छा रिस्पांस नहीं मिला। इस कारण से यह सेवा बंद कर दी गई थी।
अभी तक नई दिल्ली के लिए जेट एयरवेज की सुबह और शाम की अलग-अलग सीधी उड़ान हैं, जबकि एयर इंडिया की सुबह की दिल्ली से लाइट आती तो है, लेकिन वापस मुंबई जाती है। इसी तरह शाम की उड़ान मुंबई से आती है और वापस दिल्ली जाती है। स्पाइस जेट मंगलवार से दिल्ली से भोपाल और दिल्ली सीधी विमान सेवा शुरू करने जा रहा है। यह उड़ान सप्ताह में तीन दिन रहेगी।
स्पाइस जेट के अधिकारी फराज अहमद सिद्दीकी ने बताया कि दिल्ली के लिए नई उड़ान की तैयारियां पूर्ण हो चुकी हैं। यह उड़ान सप्ताह में तीन दिन मंगलवार, गुरूवार व शनिवार को सुबह और इन्ही तीन दिनों में शाम को भी दिल्ली के लिए सीधी उड़ान भरेगी। अभी तक स्पाइस जेट हैदराबाद भोपाल उड़ान का यहां से संचालन कर रही है।