भोपाल। किसी भी सोशल नेटवर्किंग के आदी हो चुके यूजर के लिए यह अच्छी खबर हो सकती है। फेसबुक की भाषा में इन एडवांस्ड यूजर्स को अब सोशल नेटवर्किंग साइट पर की गई हर एक्टिविटी के लिए एक डॉलर मिलेगा। सूत्रों के मुताबिक अभी ऐसे विश्व में सिर्फ 4 प्रतिशत एडवांसड यूजर्स ही हैं जिन्हें यह सुविधा मिल सकेगी।
हाल फिलहाल न्यूजीलैंड में इन एडवांसड यूजर्स के एक छोटे ग्रुप पर यह फीचर टेस्ट किया जा रहा है। फेसबुक अपने हर प्रोग्रम को दुनिया के यूजर्स के सामने दिखाने से पहले ऐसे ही प्रोग्राम टेस्ट करता है। यह जानकारी सबसे पहले एक एडवांस्ड यूजर एले फ्लड ने दी जिस पर न्यूजीलैंड में यह प्रयोग चल रहा है।
क्या है एडवांसड फेसबुकर?
एडवांस्ड फेसबुक यूजर को फेसबुक से एक नोटिफिकेशन आएगा। इसमें यह लिखा होगा कि आप एडवांस्ड फेसबुक प्रोग्राम के लिए चयनित हो चुके हैं। इस लिंक पर क्लिक करने के बाद यूजर को अपने क्रेडिट कार्ड और बैंक अकाउंट विवरण देना पड़ेगा। फेसबुक ने अपने बयान में यह भी कहा है कि यह एप्प 48 घंटे से लेकर 7 दिनों तक एक्टिवेट होगी।
कितना पैसा मिल सकता है यूजर को?
फेसबुक यूजर उसे कितना उपयोग करता है और अथोरटेटिव इंडेक्स पर वह फेसबुक एक्टिविटी में खुद को कहां पाता है, यह कारक बताएंगे कि उसे फेसबुक से कितना भुगतान मिलेगा। सूत्रों के मुताबिक दुनिया के 2013 एडवांसड यूजर को यह सुविधा उपलब्ध हो पाएगी। जिसमें एक एक्टिविटी करने के लिए 1 डॉलर दिये जाएंगे। जो जितनी ज्यादा एक्टिविटी करेगा उसको उतने ज्यादा पैसे मिलेंगे।