भोपाल। ग्वालियर में लावारिस मिले तीन बच्चों ने चाइल्ड लाइन को जो कहानी सुनाई वो अपने आप में सनाकेदार थी। बच्चों ने बताया कि एक गिरोह है, जिसमें बड़े लड़के बच्चों से चोरी करवाते हैं। मना करो तो पीटते हैं। पुलिस ने भी उन्हें पकड़ा तो साफ सफाई करवाई फिर यहां भेज दिया।
तीनों मासूमों ने चाइल्ड लाइन को बताया कि बड़े लड़के नशा करवाते हैं। रात में घरों में चोरी करने को कहते हैं, मना करने पर पिटाई करते हैं। चोरी करके कुछ नहीं ला पाते तो वे मारते हैं। पुलिस ने पकड़ लिया तो थाने में खूब काम करवाया और खाने को भी नहीं दिया। 7 से 11 साल की उम्र के तीन बच्चों ने अपनी यह पीड़ा बताई। तीनों लावारिस बच्चे मुरार पुलिस को रविवार तड़के मिले थे। इन्हें चाइल्ड लाइन को सौंप दिया गया।
संजय (10) व गोलू जाटव (7) निवासी रामाजी का पुरा दोनों सगे भाई हैं। दोनों के साथ विक्की पुत्र राजू कुशवाह (11) निवासी थाटीपुर भी मुरार इलाके में रविवार सुबह नशे में मिला। पुलिस तीनों को थाने ले गई फिर चाइल्ड लाइन मेंबर कमल किशोर को सौंप दिया।
इस मामले में पुलिस ने बच्चों से काम कराकर छोड़ दिया, लेकिन कोई पूछताछ नहीं की। बच्चों ने कुछ बड़े लड़कों द्वारा चोरी करवाना भी बताया है। पुलिस बारीकी से पूछताछ करती तो ग्वालियर में सक्रिय चोर गिरोह का पता चल सकता था।