भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा का सचिवालय इन दिनों शिवराज सिंह सरकार के विरोध की आग में सुलग रहा है। कर्मचारी, सरकार के खिलाफ रणनीति तैयार कर रहे हैं और कारण है वही, वादे के बाद भी प्रमोशन का ना मिलना।
विस सचिवालय के अधिकारी-कर्मचारी लंबे समय से प्रमोशन का इंतजार कर रहे हैं। इस इंतजार में कुछ तो सेवानिवृत्त भी हो गए। इस वर्ष विधानसभा के करीब एक दर्जन अधिकारी-कर्मचारी सेवानिवृत्त हो रहे हैं। इधर विधानसभा सचिवालय अधिकारी-कर्मचारी संयुक्त समिति के सचिव राम नारायण आचार्य कहते हैं कि प्रमोशन की मांग को लेकर स्पीकर से भी मुलाकात हो चुकी है, उन्होंने प्रमोशन का वादा किया था, लेकिन अभी तक प्रमोशन नहीं हुए हैं। इन्होंने मांग की है कि प्रमोशन के लिए तत्काल डीपीसी बुलाई जानी चाहिए।