शिवराज सिंह के नाम पर भी एकजुट नहीं हुआ आष्टा प्रबंधन

सीहोर। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सात अप्रैल को आष्टा आ रहे है उनका कार्यक्रम एक ही स्थान पर हो इसके लिए प्रशासनिक कोशिश को आज विफलता ही हाथ लगी इसके लिए हुई बैठक में सर्वसहमति से निर्णय नहीं हो सका, इसी कारण अब सीएम दो स्थानों पर कार्यक्रम में भाग लेंगे।

प्राप्त जानकारी अनुसार तहसील मुख्यालय आष्टा में सीएम शिवराज सिंह चौहान अत्योंदय मेला और मुख्यमंत्री निकाह योजना कार्यक्रम में भाग लेने के लिए सात अप्रैल को आने वाले है जिसको लेकर व्यापक तैयारियों की जा रही है।

प्रशासन द्वारा आज जनपद पंचायत में बैठक का आयोजन कर इस बात का निष्कर्ष निकालने की कोशिश की थी कि सीएम के दोनों कार्यक्रम पास पास हो जाए ताकि न लोगों को परेशानी का सामना करना पड़े और न ही व्यवस्थाओं को अंजाम देने के लिए परेशानी उठाना पड़े।

एसडीएम रविकुमार सिंह की अध्यक्षता में संपन्न बैठक में इस बात के प्रयास किए गए पर कोई निष्कर्ष नहीं निकल सका अंत में यह तय किया गया कि अत्योंदय मेला श्यामाप्रसाद मुर्खर्जी मैदान पर तथा सीएम निकाह योजना कार्यक्रम सुभाष ग्राउंड पर ही संपन्न होगा। बैठक में नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती मीना सिंगी, विधायक रणजीत गुणवान सहित अन्य नागरिक पत्रकार उपस्थित थे।

भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!