भोपाल। मध्यप्रदेश सरकार ने आरटीई अंतर्गत गैर अनुदान प्राप्त प्राइवेट स्कूलों में प्रवेशित बच्चों की फीस प्रतिपूर्ति राशि 458 रुपए बढ़ाकर 3065 रुपए वार्षिक कर दी है। अब तक यह राशि 2607 रुपए वार्षिक थीं।
प्राइवेट स्कूलों द्वारा नए शैक्षणिक 2013-14 के लिए वार्षिक फीस निर्धारित किए जाने के एक माह सरकार द्वारा फीस बढ़ाने का यह कदम मप्र में आरटीई 201112 से लागू होने के बाद पहली बार उठाया गया है। राज्य शिक्षा केंद्र के डायरेक्टर मैनेजर रमाकांत तिवारी ने बताया कि 3065 रुपए या स्कूल द्वारा ली जाने वाली वास्तविक फीस, इनमें से जो भी कम हो राज्य शासन द्वारा दी जाएगी।
31 मार्च तक मिलना थीं फीस, जो नहीं मिली: आरटीई के संदर्भ में मप्र के गजट नोटिफिकेशन के मुताबिक 31 मार्च तक आरटीई के तहत नि:शुल्क प्रवेशित बच्चों की तय फीस प्रतिपूर्ति राशि का भुगतान हो जाना चाहिए था, जो अब तक संबंधित स्कूल संचालकों को नहीं हो पाया हैं। कई स्कूल तो ऐसे हैं, जिन्हें पिछले वर्ष की प्रतिपूर्ति फीस भी नहीं मिली।
आक्सफोर्ड जूनियर कॉलेज के प्राचार्य आर.यू. खान ने बताया कि पूरी ऑनलाइन प्रक्रिया करने के बावजूद उन्हें न पिछले वर्ष की फीस मिली और न ही इस वर्ष की। आधारशिला अकादमी के प्राचार्य चंद्रकांत शर्मा सहित अन्य स्कूलों के प्राचार्यों ने भी फीस नहीं मिलने की बात कही।