भोपाल। झाबुआ शहर में समर कैम्प के शुभारंभ पर आदिम जाति कल्याण मंत्री विजय शाह के भाषण की औरिजनल वीडियो रिकार्डिंग की तलाश शुरू हो गई है। इधर भाजपा हाईकमान तो उधर मध्यप्रदेश शासन ने मंत्री के भाषण की औरिजनल वीडिया मांगी है।
हाईकमान ने मैदानी जानकारी हासिल करने के लिए जिला भाजपा से पूरी रिपोर्ट तलब की है। उधर झाबुआ का जिला प्रशासन भी कमिश्नर के आदेश के बाद मंत्री के भाषण की वीडियो क्लिप जुटाने की मशक्कत में लग गया है।
जिला प्रशासन को भी मामले में शुभारंभ अवसर की पूरी रिपोर्ट पेश करना पडे़गी। इस संबंध में कमिश्नर इंदौर संजय दुबे के निर्देश के बाद आदिवासी विकास विभाग अपने ही कार्यक्रम की वीडियो क्लिप जुटाने में लग गया है। झाबुओं में 20 अप्रैल को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का संभावित दौरा भी मंत्री शाह मामले के बाद खटाई में पड़ गया है।