भोपाल। राजधानी में स्वाइन फ्लू के मरीजों का सामने आने का सिलसिला जारी है। सोमवार को अयोध्या बायपास निवासी एक बच्चे में स्वाइन फ्लू होने की पुष्टि हुई। निजी अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है। बच्चे की हालत में सुधार है।
उधर, प्राइवेट अस्पताल में भर्ती महिला मरीज की दो दिन पहले मौत हो चुकी है। सीएमएचओ डॉ.पंकज शुक्ला ने बताया कि सोमवार को स्वाइन फ्लू संदिग्ध मरीजों की दो पैंडिंग जांच रिपोर्ट आ गर्इं। इनमें से एक तीन वर्षीय बच्चे की रिपोर्ट पॉजीटिव आई। मरीजों के नमूनों की जांच जबलपुर की आरएमआरसीटी लैब में कराई गई। अब राजधानी में स्वाइन फ्लू पॉजीटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 16 हो गई है। अभी तक 80 मरीजों की जांच कराई गई है।