भोपाल। मध्यप्रदेश पुलिस के सब इंस्पेक्टर आशीष पंवार को आला अधिकारियों ने मार्च में टीआई कोलार का चार्ज दिया और अप्रैल में हटा दिया। हटाने का बहाना एक ऐसे हत्याकांड में लापरवाही बताया गया है जिसमें आरोपी को अरेस्ट किया जा चुका है।
कोलार थाना प्रभारी आशीष पंवार को सोमवार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया। हालांकि उन्हें जिस हत्या के मामले में लापरवाही के नाम पर सस्पेंड किया गया उस मामले में एक मुख्य आरोपी पहले से ही अरेस्ट था एवं सहआरोपी मुन्ना यादव को कोलार पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार कर लिया है। रिलीव होने के बाद टीआई पंवार नेहरू नगर पुलिस लाइन में पदस्थ रहेंगे।
एसआई से निरीक्षक के पद पर पदोन्नत हुए टीआई पंवार को मार्च में कोलार थाने का प्रभार सौंपा गया था। गौरतलब है कि नेहरू नगर कोटरा निवासी 55 वर्षीय नरेश यादव मैनिट में इलेक्ट्रिशियन थे। उनकी बेटी लता की शादी ग्वालटोली रोशनपुरा निवासी गब्बर यादव से हुई थी। शादी के कुछ दिन बाद ही दोनों के बीच तलाक हो गया था। दंपति के बीच धारा 125 के तहत भरण पोषण का मामला न्यायालय में लंबित था।
जब लता को पता चला की गब्बर ने दूसरी शादी कर ली है तो लता 15 मार्च को अपने पिता नरेश और भाई व परिचितों के साथ गब्बर को तलाशते हुए दामखेड़ा स्थित डेयरी पहुंची। वहां दोनों पक्षों में खूनी संघर्ष हुआ। इसमें नरेश और गब्बर को गंभीर चोटें आई थीं। नरेश का एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा था, जहां उनकी मौत हो गई थी। हत्या के मामले में पुलिस ने गब्बर को गिरफ्तार कर लिया था, जबकि उसका भाई मुन्ना यादव फरार था।