इक दम सई जा रिये हैं राहुल बाबा....!

राकेश दुबे@प्रतिदिन। भोपालियों की आदत कमेन्ट [टिप्पणी] करने की होती है, पर रोज़ नहीं करते पर जब करते हैं तो कमाल के कमेंट्स होते हैं| राहुल गाँधी आज उधर फिक्की में बोल रहे थे, इधर पीर गेट पर चाय की दुकान पर कुछ यूँ डायलागबाज़ी {वार्तालाप का भोपाली तर्जुमा } हो रही थी|

जरा हटना खां- ये कंजूस बजाज स्कूटर क्या के रिया है? [चाय की दुकान के टीवी के सामने से दूसरे को खिसकाते हुए]

अरे खां क्या केयेगा–आज तक कभी कोई साफ बात की है, इसने|

अरे खां देखो तुम्हारी बात मान ली| बजाज स्कूटर मान रिया है कि वो किसी की तारीफ नहीं करता पर आज राहुल बाबा की कर रिया है|

सच यह है की आज राहुल गाँधी ने जो भाषण दिया वह उनके पहले के कई भाषणों से अलग था |देश और उद्योग की बीच के रिश्तों, प्रगति के नये पैमाने , रोड मेप , उद्योग जगत और भारत के गरीब मतदाता सभी पर बोले और खुल कर बोले| देश को  समझने लगे है राहुल गाँधी |राहुल गाँधी ने बार-बार पूछे जाने वाले उन दो सवालों का भी जिक्र किया कि शादी और प्रधानमंत्री की कुर्सी| उनका कहना था कि देश के सामने और भी बहुत से सवाल है, उद्योग जगत को आम  मतदाता गरीब का ध्यान रखना होगा क्योंकि सरकार वही  बनता है| समग्र विकास की और भी उनका इशारा था|

भोपाल के लोगों की खासियत है, मुद्दे की बात पकड़ते है | भाजपा भले ही आलोचना करे सारी बाते सटीक थी | अपने एक घंटे के भाषण में उन्होंने वे सारे मुद्दे रेखांकित किये जो मूल है | तभी वे दोनों दोस्त यह कहकर  विदा हो  गये “इक दम सई जा रिये हैं राहुल बाबा.......!


  • लेखक श्री राकेश दुबे वरिष्ठ पत्रकार एवं प्रख्यात स्तंभकार हैं। 
  • संपर्क  9425022703 
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!