पूरे शहर ने नम आखों से की थाना प्रभारी की विदाई, दीं शुभकामनाएं

संवाददाता केसली। केसली की ग्राम पंचायत भवन,तहसील भवन एवं थाना प्रांगण में कार्यक्रम आयोजित कर थाना प्रभारी रमेश शाक्य का मण्डला स्थानांतारण हो जाने पर सम्मान सहित विदाई दी गई एवं नये थाना प्रभारी शंकर चैहान का फूलमाला से स्वागत किया गया।

कार्यक्रम में तहसीलदार आर.एस.श्रीवास्तव ने समस्त स्टाफ की ओर से साल श्रीफल एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया । ग्राम पंचायत भवन में उमेश खैहुरिया एवं अंबिका सोनी ने ग्राम के सभी गणमान्य नागरिकों की ओर से स्मृति चिन्ह भेंट कर एवं साल श्रीफल से स्वागत किया । इसीप्रकार थाना प्रांगण में समस्त स्टाफ द्वारा फूलमाला से स्वागत किया गया एवं सालश्रीफल और स्मृति चिन्ह भेंट किया गया।

कार्यक्रम का संचालन आर.डी.श्रीवास्तव एवं लखन सिंह ठाकुर ने किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए थाना प्रभारी रमेश शाक्य ने कहा कि जुर्म पर काबू पाने के लिए केसली विकासखण्ड की जनता ने हमारा एवं स्टाफ का सहयोग किया। नये थाना प्रभारी शंकर सिंह चैहान ने कहा कि जुर्म पर काबू पाने के लोगों को पुलिस का सहयोग करना होगा। 2005 से 2013 तक केसली में जबसे टीआई पोस्ट हुई है। इन आठ सालों में सबसे ज्यादा समय रहने का रिकार्ड थाना प्रभारी रमेश शाक्य ने बनाया। कार्यक्रम को उपस्थित अतिथियों एवं ग्राम के नागरिकों ने संबोधित किया।

विदाई समारोह कार्यक्रम में उमेश खैहुरिया,अंबिका सोनी ,मुख्य कार्यपालन अधिकारी ओ.एन.गुप्ता ,एएसआई ए.एस.गौर शैलेंद्र सींग ,अशोक सोनी, चंद्रभान सिंह चैहान, बीईओ शान मुहम्मद खान, हरिशंकर विश्वकर्मा,भरत तिवारी, प्रदीप श्रीवास्तव, गंधर्व सींग, गुड्डू लोधी, शिवराज सिंह, यूनिस खान, मनोज सीरोठिया, अमित श्रीवास्तव, अजय दुबे, डा.सत्यम सोनी ,डा.श्याम अग्रवाल,रफीक खान,कमलेश सोनी,प्रशांत लोधी, जगदीश अवस्थी, दयाराम पटैल, जगदीश विश्वकर्मा, उत्तम राज, नंदगोपाल मिश्रा, कोमल सैनी, मिथलेश मिश्रा, राजेंद्र शुक्ला, नरेंद्र ठाकुर, राजेश ,सुरेश पाण्डे, चंद्रकुमार विश्वकर्मा, मंगल सींग एवं अजय शुक्ला सहित ग्राम पंचायत के समस्त कर्मचारी एवं पदाधिकारी, तहसील विभाग के समस्त कर्मचारी एवं अधिकारी,पुलिस थाना केसली के समस्त कर्मचारी एवं अधिकारी सहित सैकड़ों की संख्या में ग्राम के लोगों ने थाना प्रभारी रमेश शाक्य को विदा किया।

भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!