मंदसौर। मैं ‘नाड़ा-पायजामा’ जैसे विवादों में नहीं पड़ता। आलोचना से दूर रहता हूं। दिग्विजयसिंह कह रहे हैं तो उनकी वे ही जाने। हमें तो ऐसी बातें आती नहीं। रही बात केंद्र सरकार की योजना की तो देश में हरियाणा, राजस्थान, दिल्ली सहित कई राज्य कांग्रेस शासित हैं, वहां बिजली 24 घंटे क्यों नहीं दी जा रही।
केंद्र सरकार व कांग्रेस नेता लोगों को गुमराह कर रहे हैं। शुक्रवार को सीएम शिवराजसिंह चौहान ने कुछ इसी अंदाज में अटल ज्योति योजना पर सवाल उठाने वालों को जवाब दिया। वे मंदसौर में योजना का शुभारंभ करने पहुंचे थे। उन्होंने कहा चार साल पहले लोगों के बीच जाता था तो भांजे व भांजियां कहते मामा परीक्षा है पढ़ाई के लिए 24 घंटे बिजली कब दोगे। यह बात मेरे दिल में घर कर गई और हमने ठाना और कर दिखाया।
मोहनखेड़ा में यह कहा था दिग्विजयसिंह ने
मोहनखेड़ा में कांग्रेस के कार्यक्रम के दौरान पूर्व सीएम दिग्विजयसिंह ने अटल ज्योति योजना पर कहा था भाजपा सरकार केंद्र की योजनाओं को राज्य की बताकर श्रेय लेने में जुटी है। उन्होंने कहा पायजामा केंद्र है, भाजपा तो केवल नाड़ा डालकर श्रेय ले रही है।