मनासा। कृषि उपज मंडी में शुक्रवार को पुजारी महासंघ ने मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान को ज्ञापन देकर पुजारी महापंचायत बुलाने की मांग की।
दीनबंधु बैरागी के नेतृत्व में देवस्थानों पर 1974 से पूर्व की स्थिति बहाल करने, प्रबंधक में कलेक्टर का नाम विलोपित करने, राजस्व रिकॉर्ड में पुजारी के नाम का उल्लेख करने, पुजारी की मृत्यु के उपरांत वैध वारिसों का नामांतरण करने, सरकारी सुविधाओं का लाभ देने की मांग की।
ओलावृष्टि प्रभावित किसानों ने की सर्वे की मांग
मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान को ओला प्रभावित किसानों ने ज्ञापन देकर सर्वे की मांग की। ग्राम खेमपुरा, रायसिंगपुरा, सोजावास, आकली, खेड़ी, पड़दा क्षेत्र के गांवों के किसानों ने सीएम को बताया कि गांवों में अब तक नुकसान का आंकलन कराने की मांग की। मुख्यमंत्री चौहान ने कलेक्टर को नुकसान का सर्वे कराने का आदेश दिया। पूर्व विधायक कैलाश चावला ने भी मुख्यमंत्री को इस संबंध में अवगत कराया।
अध्यापक संघ सह संविदा शिक्षक संघ ने दिया सीएम को ज्ञापन
नीमच-!-अध्यापक सह संविदा शिक्षक संघ ने मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान को ज्ञापन दिया। प्रांतीय संगठन मंत्री राहुल देव जगधाने के नेतृत्व में समस्याओं से अवगत कराया। छठे वेतनमान का लाभ देने, शिक्षा विभाग में संविलियन की मांग की। प्रतिनिधि मंडल के कार्यकारी जिलाध्यक्ष बहादुर सिंह चंद्रावत, राजेंद्र शर्मा, अरुण कुमावत, राजीव नागदा, योगराजसिंह, गजेंद्र जौहरी, सत्यनारायण चौधरी, दिनेश सांखला, गुणवंत तंवर उपस्थित थे।