सीहोर/इछावर। मंगलवार को एक बार फिर मौसम के परिवर्तन को देख लोग हैरान थे, जिला मुख्यालय पर सुबह से ही आसमान पर बादलों का डेरा था दोपहर में धूप खिल गई उसके कुछ देर बाद बादलों की गर्जना हुई। उधर इछावर के ग्राम सुआ खेड़ी में एक सोलह वर्षीय बालक की बिजली गिरने से मौत हो गई जबकि उसका भाई गंभीर रुप झुलस गया। पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है।
जिले की इछावर तहसील के ग्राम सुआखेड़ा में मंगलवार की सुबह आकाशीय बिजली गिरने से एक 16 वर्षीय बालक की मौत हो गई । पुलिस ने मर्ग कायम कर बच्चे के शव का पोस्टमार्टम कर लाश परिजनों को सौप दी । पुलिस से मिली जानकारी के मुताविक इछावर तहसील मुख्यालय के निकट ग्राम सुआखेड़ा में मंगलवार की सुबह गांव के समीप के जंगल में 16 वर्षीय गजराज सिंह पुत्र मेहरवान सिंह अपनी माँ और छोटे भाई के साथ महुआ बीनने गया था की तभी अचानक आकाशीय बिजली गिरी और इस घटना में गजराज सिंह बुरी तरह झुलस गया उसका भाई आठ वर्षीय आयुष भी झुलस गया दोनों भाईयों को स्थानीय कृषक निजी वाहन से इछावर अस्पताल लाए जहां पर गजराज सिंह को डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया घटना के बाद इछावर पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर बच्चे के शव का पोस्ट मार्टम कर लाश परिजनों को सौप दी। इस घटनाक्रम से ग्राम सुआखेड़ा में शोक का वातावरण बन गया। सुआखेड़ा में गमगीन माहौल में बालक का अंतिम संस्कार किया गया उसके भाई की हालत खतरे से बाहर बताई जाती है।