भोपाल। विभिन्न मांगों को लेकर नौ अप्रैल को प्रदेशव्यापी हड़ताल का आंदोलन करने वाले 72 कर्मचारी संगठनों ने सरकार को अल्टीमेटम दे दिया है। सोमवार देर रात तक हुई बैठक में कर्मचारी संगठनों ने निर्णय लिया कि छह अप्रैल को शासन के अधिकारियों से बातचीत भी करेंगे। यदि मांगें नहीं मानी गईं तो आंदोलन भी करेंगे।
कर्मचारी संगठनों के संयुक्त मोर्चा की बैठक राज्य कर्मचारी संघ के साउथ टीटी नगर स्थित दफ्तर में हुई। बैठक में मान्यता प्राप्त और गैर मान्यता प्राप्त कर्मचारी संगठनों के प्रतिनिधि शामिल हुए। तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ के प्रांताध्यक्ष अरुण द्विवेदी ने बताया कि बैठक में आंदोलन को लेकर चर्चा की गई।
कर्मचारी कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष वीरेंद्र खोंगल ने बताया कि छह अप्रैल को दोपहर तीन बजे सामान्य प्रशासन विभाग के प्रमुख सचिव ने मंत्रालय में चर्चा के लिए बुलाया है। बैठक में निर्णय लिया गया कि शासन के बुलावे पर चर्चा के लिए तो जाएंगे लेकिन 51 सूत्रीय मांगें नहीं मानी गई तो नौ अप्रैल को सभी कर्मचारी सामूहिक अवकाश लेंगे।
राज्य कर्मचारी संघ के महामंत्री रमेशचंद्र शर्मा ने बताया कि मंगलवार से कर्मचारी संगठनों का प्रतिनिधिमंडल दफ्तरों में जाकर अधिकारियों व कर्मचारियों से सामूहिक अवकाश के लिए दिया गया आवेदन भरवाएंगे।