भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उनकी तुलना गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी से किये जाने को गलत बताया है। यह बात दीगर है कि कुछ समय पहले तक यदि मोदी का जिक्र हो और शिवराज का नाम ना लिया जाए तो शिवराज सिंह के मैनेजर्स मीडिया के विज्ञापन कोटे में कांटझांट कर दिया करते थे।
अब जबकि संघ ने स्पष्ट कर दिया है कि मोदी और शिवराज में मुकाबला नहीं है तो चौहान ने खुद इस प्रक्रिया पर विराम लगाने का प्रयास किया है। चौहान ने भोपाल में भाजपा के स्थापना दिवस पर आयोजित एक कार्यक्रम के बाद संवाददाताओं से चर्चा करते हुए कहा कि मेरी तुलना मोदी से किया जाना गलत है।
उन्होंने अपना दिल मध्यप्रदेश में ही बताते हुए कहा कि वे प्रदेश की सेवा में लगे हैं और प्रदेश के विकास के अलावा उन्हें किसी में रुचि नहीं है। भाजपा को प्रदेश के विकास के प्रति संकल्पबद्ध बताते हुए चौहान ने कहा कि विकास ही भाजपा का मुख्य एजेंडा है और सरकार इस दिशा में चहुंमुखी प्रयास कर रही है।
- अव्वल तो संसदीय बोर्ड में नहीं लिया
- दूसरे प्रभात और उमा का वजन बढ़ा दिया
- आज दोनों का अभिनंदन करना पड़ेगा।