बोले प्रभात: पार्टी में कुछ नेता नमक हराम, उन्हें सुधारना होगा

ग्वालियर: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नवनियुक्त उपाध्यक्ष प्रभात झा ने अपनी खीझ निकालते हुए कहा कि वह कभी भी नमक.हरामी नहीं करेंगे लेकिन कुछ पार्टी नेता नमक-हराम हैं और उन्हें सुधरना होगा। उपाध्यक्ष बनने के बाद पहली बार ग्वालियर आए झा का यहां शानदार स्वागत किया गया।

स्टेशन से यहां पार्टी कार्यालय तक उन्हें खुले वाहन में जुलूस की शक्ल में लाया गया। इसके बाद उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर स्वास्थ्य मंत्री नरोत्तम मिश्रा, चिकित्सा शिक्षा मंत्री अनूप मिश्रा, गृह राज्य मंत्री नारायण सिंह कुशवाह और अन्य नेता मौजूद थे।

पार्टी की मध्यप्रदेश इकाई के पूर्व अध्यक्ष झा ने अपने तेवर दिखाते हुए कहा कि उनके बैंक खातों में धनराशि कम है लेकिन कार्यकर्ता ही उनकी पूंजी हैं। कार्यकर्ता ही पार्टी की असली ताकत हैं और उन्ही की दम पर प्रदेश के नेता गरजते हैं चाहे वह शिवराज हों या नरेंद्र सिंह तोमर।

उन्होंने कहा कि पार्टी ने उन्हें जो सम्मान दिया है उसके चलते वह कभी भी नमक-हरामी नहीं करेंगे। झा ने पत्रकारों के सवालों के जवाब में कहा  मैं और लोगों की तरह नेता नहीं बन पाया हूं। कार्य ही पूजा है और कार्यकर्ता मेरा भगवान है। बस इसी बात को ध्यान में रखकर काम करता हूं। केंद्र सरकार के परिप्रेक्ष्य में उन्होंने कहा कि अब कांग्रेस की विदायी की बेला आ गयी है।

संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) सरकार को लेकर लोगों में घोर निराशा है। प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के संबंध में झा ने कहा कि इस सवाल का जवाब देने के लिए वह अधिकृत नहीं हैं लेकिन नरेंद्र मोदी लोकप्रिय नेता हैं और जो लोग लालकृष्ण आडवाणी को प्रधानमंत्री पद का बेहतर उम्मीदवार बता रहे हैं वह अधिकृत नहीं हैं। इसी के साथ उन्होंने कहा कि इस वर्ष के अंत में होने वाले विधानसभा चुनावों में भाजपा एक बार फिर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में चुनाव जीतेगी।

हालाकि उन्होंने कहा कि राज्य में कांग्रेस एक चुनौती है और इसमें समाजवादी पार्टी तथा बहुजन समाज पार्टी भी शामिल है। तोमर ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि चुनाव की बेला में सभी पार्टी को फिर से जिताने के लिए एकबार पुन तैयार हो जाएं।

भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!