भोपाल। भोपाल और इन्दौर के बीच डबल डेकर ट्रेन की नैया कब किनारे लगेगी कहा नहीं जा सकता। कपूरथला से बमुश्किल कोच भोपाल पहुंचे तो अब ट्रायल में टल्ले लगना शुरू हो गए। सोमवार को होना था लेकिन क्लीयरेंस नहीं आया अब मंगलवार को होगा।
इस ट्रेन के मामले में रेलवे का हाईलेवल बचकाना प्रबंधन सामने आ रहा है। ट्रेन एक कदम आगे बढ़ती है तब उसे रोककर अगले कदम की योजना तैयार की जाती है। स्टेप बाई स्टेप प्लानिंग की खासी कमी दिखाई दे रही है।
सूत्रों का मानना है कि मंगलवार से इसका ट्रायल शुरू हो सकता है। पश्चिम मध्य रेलवे एवं पश्चिम रेलवे के अफसरों की निगरानी में ट्रेन का ट्रायल मक्सी और उज्जैन दोनों रूट पर किया जाएगा। डबल डेकर ट्रेन का रैक चौड़ा होने के कारण इसे हबीबगंज से चलाने के लिए प्लेटफार्म नंबर 5 को संकरा किया है। इसके लिए प्लेटफार्म के किनारों को 4 इंच तक तोड़ा गया है। इसके बाद यह ट्रेन आसानी से इस प्लेटफार्म पर लग जाएगी।