शिवराज सिंह के ठाकरे से मुलाकात के मायने तलाश रहा है मध्यप्रदेश

भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज सोमवार को उस समय शिवसेना सुप्रीमो उद्धव ठाकरे से मुलाकात की जब पूरे देश की मीडिया शिवराज सिंह को भाजपा में हाशिए पर बता रही थी। इस मुलाकात के बाद मध्यप्रदेश की राजनीति तेजी से गरमा गई है। लोग चौहान की ठाकरे से हुई मुलाकात के मायने तलाश रहे हैं।

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने आज मुम्बई (महाराष्ट्र) में शिवसेना अध्यक्ष श्री उद्धव ठाकरे से भेंट की। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने मातोश्री जाकर श्री उद्धव ठाकरे से भेंट की। श्री चौहान ने श्री बालासाहेब ठाकरे के निधन के बाद परिजनों से संवेदना प्रकट की और उनकी कुशल-क्षेम जानी।

शिवसेना सूत्रों की ओर से बताया गया है कि दोनों के बीच दिल्ली में चले घटनाक्रम पर लम्बी बातचीत हुई है। अब यह बातचीत क्या हुई और इस मुलाकात से शिवराज सिंह ने क्या संदेश देने का प्रयास किया है यह तो फिलहाल वो ही जाने परंतु इस मुलाकात के नतीजे क्या होंगे यह निकट भविष्य में ही पता चल जाएगा।

भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!