भोपाल। मध्यप्रदेश के शहडोल जिले की ब्यौहारी में भी रेतमाफिया का आतंक कायम है। यहां रेत माफिया के बिना नंबर वाले सैंकड़ों ट्रक रोज आते हैं और रेत भरकर ले जाते हैं। हौंसले इतने बुलंद कि ब्योहारी-बनसुकली रोड पर कब्जा कर लिया है। लोगों को साइड भी नहीं देते। खुलेआम मारपीट भी करते हैं।
यहां रेतमाफिया के ट्रक चालक लोगों के बीच खुलेआम कहते हैं कि हमारे पास किसी भी हत्या करने का लाइसेंस है। ट्रक पर नंबर नहीं है, जब चाहें किसी पर भी चढ़ा देंगे। आईपीएस नरेन्द्र कुमार मामले से उत्साहित माफिया के ट्रक चालक इसी आधार पर इलाके में अपनी माफियागिरी जमा चुके हैं।
शहडोल के एक पत्रकार ने अपना नाम न छापने का आग्रह करते हुए यह जानकारी भोपालसमाचार.कॉम के पास भेजी है। हम उनके ईमेल को यथावत प्रकाशित कर रहे हैं और साथ ही उनके भेजे गए फोटोग्राफ्स भी।
शहडोल जिले के ब्योहारी -बनसुकली रोड की धज्जियाँ उड़ायी जा रही हैं और यहाँ का स्थानीय प्रशासन मौन है। ब्यौहारी के पूर्वी क्षेत्र में स्थित झांपर नदी अच्छी गुणवत्तायुक्त रेत का बहुत बड़ा श्रोत है। इस नदी से हजारों की संख्या में ट्रकों में रोजाना रेत ले जाया जाता है। जिसकी सप्लाई रीवा व सतना जिलों में की जाती है। यहाँ से गुजरने वाले ट्रकों की पूछ -परख करने वाला कोई नहीं है।
हजारों की संख्या में रोजाना आने-जाने वाले कई ट्रकों में न तो नंबर प्लेट होता है, न बीमा और न ही चालक का ड्राइविंग लाइसेंस। इसके अलावा इन ट्रकों में सड़क व ट्रक की मानक क्षमता से कई गुना रेत ओवरलोड कर लिया जाता है। जिससे ब्योहारी -खड्डा -बनसुकली रोड और ब्योहारी -भमरहा (प्रथम) रोड क्षतिग्रस्त हो रहे हैं। यहाँ यह अवगत कराना जरूरी है कि इस रोड से दस-बीस नहीं सैकड़ों गाँव जुड़े हैं।
यही नहीं ब्योहारी -बनसुकली रोड ही आगे जाकर मध्यप्रदेश को अंबिकापुर छत्तीसगढ़ से जोड़ता है ।इतने महत्वपूर्ण सड़क को ट्रक ड्राइवरों की मनमानी से नष्ट करने की इजाजत देना अपने आप में चिंता का विषय है ।ऐसा नहीं है कि ट्रक मालिक ट्रकों को ओवरलोड की इजाजत देते होंगे , परन्तु ट्रक ड्राइवर ओवरलोड का रेत बीच रास्ते में बेंचकर अपना जेब भरने के लिए ट्रक और सड़क दोनों को अकाल मौत दे रहे हैं।
सड़क पर भी खुली माफियागिरी
जब ट्रक खाली होता है तब इनकी स्पीड काफी अधिक होती है और जब ये लोड होते हैं तब दुपहिया व अन्य सवारी वाहनों को साइड देना ट्रक ड्राइवर शान के खिलाफ समझते हैं । जिससे आए दिन दुर्घटनाएँ होती रहती हैं ।जिस ट्रक का चित्र दिया जा रहा है वह ब्योहारी के वार्ड क्रमांक -4 में देवगाँव तिराहा के पास ओवरलोड शान से खड़ा है जिसमें न आगे , न पीछे नंबर प्लेट का कहीं अता -पता नहीं है ।अब ऐसे में यह दुर्घटना कर भी दे तो कोई क्या बिगाड़ लेगा ?