जबलपुर. होली पर्व के दौरान जिले में अवैध शराब की तस्करी रोकने के लिए पहले दिन आबकारी विभाग द्वारा की गई कार्रवाई में तीन इंजीनियरिंग छात्रों को पकड़ा गया है। उनके पास से 13 पेटी देशी शराब जब्त की गई है।
तीनों आरोपियों के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है। बताया जाता है कि दोपहर में आबकारी विभाग को सूचना मिली थी कि कार में देशी शराब लायी जा रही है।
कलेक्टर के निर्देश एवं सहायक आबकारी आयुक्त विनोद रघुवंशी के आदेश के बाद भिड़की के पास जब जांच टीम द्वारा दबिश दी गई तो तलाशी के दौरान कार में 13 पेटी देशी शराब रखी पाई गई।
इसको लेकर आ रहे आरोपियों से जब परमिट की पूछताछ की गई तो उनके द्वारा कोई जानकारी नहीं दी गई। जिसके बाद तीन आरोपियों सोनू चौधरी, शैलेष तिवारी एवं दीपांशु झारिया के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया गया।
इंडिका कार क्रमांक एमपी 17 पीए 1786 एवं शराब को जब्त कर लिया गया। इस दौरान एडीओ सुरेन्द्र ऊरांव, अनिल प्रसाद, इंस्पेक्टर जीएल मरावी, विकास त्रिपाठी, आरक्षक राजेन्द्र ठाकुर आदि उपस्थित थे।