भोपाल। भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष हिदायतुल्लाह शेख ने बताया कि मोर्चा के प्रदेश पदाधिकारियों की पहली बैठक 2 अप्रैल को प्रातः 11 बजे से प्रदेश कार्यालय, पं. दीनदयाल परिसर भोपाल में आरंभ होगी।
पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष, सांसद नरेन्द्रसिंह तोमर बैठक में मार्गदर्शन देंगे। प्रदेश प्रवक्ता विजेन्द्रसिंह सिसौदिया बैठक में विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे और मोर्चा की आगामी रणनीति पर चर्चा करेंगे। बैठक में पार्टी के स्थापना दिवस की तैयारियों, मोर्चा का नगर-ग्राम केन्द्रों तक विस्तार और मतदान केन्द्र पर कार्यकर्ताओं की समिति में तैनाती की कार्ययोजना पर चर्चा की जायेगी।