मंदसौर। प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 2 अप्रेल को मंदसौर जिले के मेलखेडा, शामगढ, गरोठ एवं भानपुरा का दौरा करेगें तथा भानपुरा में रात्रि विश्राम कर अगले दिन 3 अप्रेल को भोपाल के लिए प्रस्थान करेगें।
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री श्री चौहान 2 अप्रेल को अपरान्ह 3.25 बजे भोपाल से हेलीकाप्टर द्वारा प्रस्थान कर दोपहर 4.30 बजे मेलखेडा आऐगें। मेलखेडा में स्थानीय कायक्रमों में शामिल होकर मुख्यमंत्री श्री चौहान कार द्वारा सायं 5.20 बजे शामगढ के लिए रवाना होगें तथा 5.35 बजे शामगढ में आयोजित स्थानीय कार्यकमों में शामिल होकर 6.20 बजे शामगढ से गरोठ के लिए प्रस्थान करेगें।
मुख्यमंत्री श्री चौहान सायं 6.50 बजे गरोठ में आयोजित कार्यक्रमों में भाग लेकर रात्रि 7.35 बजे भानपुरा के लिए प्रस्थान करेगें। भानपुरा में मुख्यमंत्री श्री चौहान रात्रि 8.05 बजे पहुंच कर विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होगें तथा भानपुरा में ही रात्रि विश्राम कर अगले दिन 3 अप्रेल को 7.50 बजे भानपुरा स्थित हेलीपेड से हेलीकाप्टर द्वारा भोपाल के लिए प्रस्थान करेगें।