भोपाल। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय पदाधिकारियों, प्रदेश अध्यक्ष और प्रदेश के संगठन महामंत्रियों की प्रथम संयुक्त बैठक 7 अप्रैल को राष्ट्रीय कार्यालय दिल्ली में आयोजित की जायेगी।
राष्ट्रीय संगठन महामंत्री रामलाल जी ने नवागत पदाधिकारियों को नए दायित्व मिलने पर बधाई देते हुए बताया कि 7 अप्रैल को बैठक प्रातः 11 बजे केन्द्रीय कार्यालय 11 अषोक रोड नई दिल्ली में होगी और पूरे दिन चलेगी। बैठक में संगठनात्मक विषयों, पार्टी की आगामी रणनीति पर चर्चा होगी और कार्ययोजना पर विचार किया जायेगा।