भोपाल। भारतीय जनता पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री नितिन गडकरी 7 अप्रैल को नागपुर से विमान सेवा से इंदौर पहुंचकर उज्जैन जायेंगे। आपका उज्जैन, रतलाम और इंदौर में व्यस्त कार्यक्रम रहेगा।
श्री नितिन गडकरी 7 अप्रैल को इंदौर से कार द्वारा 10.50 बजे उज्जैन पहुचेंगे। आप महाकालेष्वर मंदिर और हरिसिद्धि मंदिर पहुंचकर दर्षन एवं पूजन-अर्चन करेंगे। बाद में आप सेवाधाम आश्रम में कार्यक्रम में भाग लेंगे। आप दोपहर 1 बजें पार्टी कार्यालय उज्जैन पहुंचकर लोकमान्य तिलक स्कूल के सभागृह में आयोजित सक्रिय कार्यकर्ता सम्मेलन में भाग लेंगे।
श्री गडकरी 3 बजे हेलीकाप्टर से रतलाम पहुचेंगे और ‘अटल ज्योति अभियान’ का शुभारंभ करेंगे। आप रतलाम से इंदौर लौटेंगे और कार्यकर्ता सम्मेलन में भाग लेंगे। बाद में श्री प्रीतमलाल दुआ अभिनंदन समारोह में भाग लेंगे। तत्पष्चात् विमान सेवा से मुंबई के लिए प्रस्थान करेंगे।