भोपाल. सरकारी हाईस्कूल व हायर सेकंडरी स्कूलों में कक्षा 9वीं और 11वीं का रिजल्ट 30 अप्रैल को घोषित किया जाएगा। वहीं, कक्षा एक से आठवीं तक का रिजल्ट 15 अप्रैल को आएगा।
स्कूल शिक्षा विभाग ने मूल्यांकन से लेकर रिजल्ट तक की सारी प्रक्रिया के दिशा-निर्देश संबंधितों को दे दिए हैं। नौवीं और 11वीं की परीक्षाएं गत 5 अप्रैल को खत्म हुई हैं। वहीं, कक्षा एक से 5 तक के पर्चे छह को तथा छठवीं से आठवीं तक की परीक्षाएं सोमवार को खत्म हो जाएंगी।
शिक्षा का अधिकार कानून (आरटीई) के तहत पहली से आठवीं तक के बच्चों को उनका ग्रेड, रिजल्ट के दौरान बताया जाएगा। हालांकि, कोई विद्यार्थी फेल नहीं होगा, पर कमजोर ग्रेड में आने वाले छात्र-छात्राओं की विशेष कक्षाएं लगाकर अगली कक्षा में एडमिशन होने से पहले उनकी कमजोरी दूर की जाएगी।