भोपाल। भारतीय जनता पार्टी व्यापारी प्रकोष्ठ की नवगठित प्रदेश कार्यसमिति की पहली बैठक 8 अप्रैल को प्रदेश कार्यालय पं.दीनदयाल परिसर भोपाल में आयोजित की जायेगी। बैठक की अध्यक्षता व्यापारी प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक गोपीकृष्ण नेमा करेंगे।
कार्यसमिति बैठक को पार्टी के प्रदेष अध्यक्ष, सांसद नरेन्द्रसिंह तोमर एवं प्रदेष संगठन महामंत्री अरविन्द मेनन संबोधित करेंगे।
प्रकोष्ठ के प्रदेश सह संयोजक राजेन्द्र विजयवर्गीय ने बताया कि प्रदेष संयोजक गोपीकृष्ण नेमा ने प्रकोष्ठ के संगठनात्मक विस्तार के लिए संभाग प्रभारियों की घोषणा कर दी है।
अनिल वुधवानी रीवा, अजीत जैन शहडोल, वासु केसवानी उज्जैन, लालचन्द लालवानी सागर, जयंतीलाल जैन इंदौर, हंसराय नर्मदापुरम, निर्मल जैन भोपाल, सुरेन्द्र जैन चंबल और राजकुमार गुप्ता जबलपुर संभाग के संभाग प्रभारी मनोनीत किये गये है। संभाग प्रभारी अपने प्रभार के जिलों में जिला इकाईयों का गठन कर संगठनात्मक विस्तार के कार्य में जुटेंगे।