मैया को भेंट की 551 फिट चुनरी

गैरतगंज।राकेश गौर। रायसेन जिले के गैरतगंज नगर में नवरात्रों के पावन पर्व के उपलक्ष्य में मंगलवार को 551 फिट की चुनरीयात्रा का आयोजन किया गया। जिसमें 551 फिट लंबी चुनरी को श्रृद्धालुओं द्वारा हनुमान मंदिर टेकापार से माता मंदिर पाठा मौहल्ला ले जाकर मां जगदम्बा को चढाई गई।

इस पूरी यात्रा में विषाल श्रृद्धालुओं के जनसैलाब के साथ जुलूस के साथ नगर के मुख्य मार्ग से यात्रा निकाली गई। नवरात्रि पर्व की छट को गैरतगंज में विषाल चुनरी यात्रा का भव्य आयोजन किया गया। इस विशाल चुनरी यात्रा में विशाल श्रृद्धालुओं का जनसैलाव ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराकर इस चुनरी को पाठा मौहल्ला स्थित माता मंदिर पर चुनरी को चढाकर आषीर्वाद प्राप्त किया। 

इस चुनरी यात्रा का नगर में फूल ,गुलाल बरसा कर जगह जगह स्वागत किया गया। नगर के युवाओं के सहयोग से आयोजित इस कार्यक्रम में नगर की सर्वधर्म के लोगो, आमजन, महिलाओं, बच्चो सहित गणमान्य नागरिकों ने बडचढकर भाग लिया।चुनरी यात्रा का शुभारंभ हनुमान मुदिर टेकापार से शाम 4 बजे से किया गया।

इस धार्मिक कार्यक्रम एवं चुनरी यात्रा में विषेष तौर पर क्षेत्रीय काग्रेंस विधायक प्रभुराम चैधरी,भाजपा प्रदेष उपाध्यक्ष गौरीषंकर शेजवार,जिला पंचायत अध्यक्ष भंवरलाल पटेल सहित सैकडों की संख्या में धर्माब्लियों ने इस चुनरी यात्रा में भाग लिया।

नगर में चुनरी यात्रा के मौके पर पहुंचे क्षेत्रीय विधायक प्रभुराम चैधरी ने नगर के पाठा मौहल्ला स्थित निर्माणाधीन माता मंदिर के निर्माण के लिऐ 1 लाख रू की राषि अपनी विधायक निधी से देने की घोषणा की है।नगर के सबसे बडा एवं पुराना मंदिर का निर्माण विगत कुछ वर्षो से चल रहा है।विधायक द्वारा मंदिर निर्माण के लिए उक्त राषि देने पर सभी ने अभार व्यक्त किया है।




भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!