रेपकांड के बाद विदेशी पर्यटकों ने मध्यप्रदेश से मुंह मोड़ा, 25 प्रतिशत की गिरावट

भोपाल। नेता प्रतिपक्ष श्री अजय सिंह ने कहा है कि करोड़ों रूपये खर्च कर मध्यप्रदेष को विकास में नंबर वन बताकर झूठा प्रचार करने वाले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के कुशासन का पूरे देष पर बुरा प्रभाव पड़ा है।

उन्होंने कहा कि दतिया और बांधवगढ़ में विदेशी युवतियों के साथ बलात्कार के बाद भारत आने वाले विदेशी पर्यटकों की संख्या में 25 प्रतिशत की गिरावट आई है। श्री सिंह ने कहा कि विदेशी पर्यटकों में आई इस गिरावट से मध्यप्रदेश शर्मिंदा हुआ है और इसका पूरा श्रेय शिवराज सरकार को है।

नेता प्रतिपक्ष श्री सिंह ने कहा कि एसौचेम सोशल डेवलपमेंट फाउंडेशन और एसोसिएटेड चेम्बर आफ कामर्स एवं इंडस्ट्रीज आफ इंडिया की हाल ही में जो सर्वे रिपोर्ट जारी की वह मध्यप्रदेष के लिए शर्मनाक है, क्योंकि दतिया और बांधवगढ़ में विदेशी युवती के साथ हुए सामूहिक बलात्कार और बलात्कार के बाद पूरी दुनिया में भारत की छवि खराब हुई।

सर्वे में विदेशी टूरिस्टों में आई 25 प्रतिषत की गिरावट में मध्यप्रदेश का महत्वपूर्ण योगदान है। इस शर्मनाक सच से मुंह मोड़ रहे शिवराज सिंह चौहान विकास दर में नंबर वन होने का झूठा प्रचार कर रहे है। उन्होंने कहा कि भारत के विकास में भले ही कोई भूमिका शिवराज सरकार ने न निभाई हो लेकिन उसकी गिरावट में जरूर भाजपा सरकार सक्रीय है।

श्री सिंह ने कहा कि मध्यप्रदेश महिलाओं, दलित सहित आम आदमी के लिए असुरक्षित हो चुका है। कानून व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो गई है। विकास सिर्फ आंकड़ों में दिखाकर भाजपा सरकार प्रदेश की जनता को गुमराह कर रही है।


#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!