भोपाल। राजेश बैन। हाई स्कूल के लिए स्वीकृत संविदा शाला शिक्षक श्रेणी-2 के 9,750 पद पर भर्ती की प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है। इन पदों की पूर्ति गणित, विज्ञान, हिंदी, अंग्रेजी, संस्कृत एवं उर्दू विषय से की जाएगी। इन पदों की पूर्ति ग्रामीण क्षेत्र में जिला पंचायत स्तर से की जाएगी।
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार जिलों से पदों का श्रेणीवार चिन्हांकन 6 अप्रैल तक स्कूल शिक्षा विभाग के साफ्टवेयर पर किया जायेगा। विभाग ने सभी जिला अधिकारी से कहा है कि वे 7 अप्रैल तक विज्ञापन की प्रति संचालनालय को उपलब्ध करवाये। एमपी आनलाईन पर समेकित विज्ञापन 8 अप्रैल को प्रदर्शित होगा। श्रेणी-2 के तहत सबसे पहले 9 से 13 अप्रैल तक हिंदी एवं उर्दू विषय के प्रशिक्षित अभ्यर्थियों के अभिलेख का सत्यापन किया जाएगा।
आवेदक 9 अप्रैल अपरान्ह 3 बजे से 14 अप्रैल रात्रि 11.55 बजे तक अपने स्थल का चयन कर पाएंगे। एमपी आनलाईन द्वारा 16 अप्रैल को व्यापम को डाटा दिया जाएगा और व्यापम द्वारा आवश्यक छानबीन के बाद पोर्टल पर 30 अप्रैल को चयन सूची घोषित कर दी जाएगी।
ऐसे अभ्यर्थी, जिनके द्वारा पात्र होने के कारण पूर्व में सत्यापन करवाया गया है लेकिन उस समय पद उपलब्ध नहीं होने पर स्थल का चयन नहीं कर पाए थे, पूर्व संदर्भ क्रमांक के आधार पर विकल्प का चयन कर सकेंगे।