भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा एक रुपये किलो गेहूं और दो रुपये किलो चावल देने की घोषणा पर कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव दिग्विजय सिंह ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा है कि पैजामा केंद्र सरकार का और नाड़ा डाले मध्य प्रदेश सरकार।
कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी के मध्य प्रदेश के दो दिवसीय दौरे में शामिल होने धार के मोहनखेडा में आए सिंह ने बुधवार को संवाददाताओं से चर्चा करते हुए कहा कि एक किलो गेहूं में केद्र सरकार 18 रुपये का अनुदान देती है वहीं चावल में प्रति किलो 22 रुपये का अनुदान दिया जाता है।
यह राज्य सरकार नहीं बताती। दिग्विजय सिंह ने आगे कहा कि गरीबों को सस्ती दर पर खाद्यान देने के लिए चार हजार करोड़ रुपये का अनुदान दिया गया है। मात्र एक रुपये का अनुदान देकर राज्य सरकार वाहवाही लूटने की कोशिश कर रही है। यह तो वही हुआ पैजामा बनवाए केंद्र सरकार और उसमें नाड़ा डाले राज्य सरकार। कांग्रेस के भीतर व्याप्त गुटबाजी पर सिंह ने कहा कि कांग्रेस के नेता एक साथ और एकजुट होकर काम करना चाहते है।
कहीं गुटबाजी नहीं है। उन्होंने आगे कहा कि राहुल गांधी के दौरे से कार्यकर्ताओं में उत्साह है। इस प्रवास का कांग्रेस को लाभ होगा। मालूम हो कि दिग्विजय सिंह अपने ऐसे ही उटपटांग बयानबाजी के चलते जाने जाते हैं। वहीं राहुल गांधी का मध्यप्रदेश दौरा राजनीतिक हिसाब से खासा अहम माना जा रहा है। कांग्रेस के दिग्गज नेता इसे मध्य प्रदेश में खोई सत्ता पाने की शुरुआत बता रहे हैं।