भोपाल| मध्य प्रदेश के उद्योग मंत्री कैलाश विजयवर्गीय द्वारा कांग्रेस नेताओं को जनसमस्याओं की चिंता होने की बजाय राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी की मालिश में लगे होने के बयान पर कांग्रेस भड़क उठी है। कांग्रेस ने विजयवर्गीय पर घटिया जुबान के इस्तेमाल का आरोप लगाया है।
विजयवर्गीय ने बीते रोज नीमच में पेयजल की समस्या का जिक्र करते हुए कहा था कि इस इलाके से कांग्रेस सांसद हैं, केंद्र में कांग्रेस की सहयोगी दलों के साथ सरकार है, मगर सांसद को यहां की समस्या का ख्याल नहीं है। नीमच शहर को तीन दिन से पानी नहीं मिल रहा है, इस बारे में कांग्रेस ने कभी सोचा तक नहीं है।
क्षेत्रीय सांसद ने कभी भी केंद्र सरकार से पैसा लाने की कोशिश नहीं की, क्योंकि उन्हें राहुल गांधी की मालिश करने से फुर्सत नहीं है। यहां बता दें कि इस क्षेत्र से मीनाक्षी नटराजन सांसद हैं।
विजयवर्गीय के बयान पर कांग्रेस ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने कहा है कि गंदे आचरण के धनी कैलाश विजयवर्गीय अब जुबान से भी घटिया हो गए हैं। उनकी निचली और ओछी सोच वास्तव में भाजपा की मानसिकता को ही दर्शाती है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी के सामने भाजपा के सभी नेता फीके और जनता द्वारा नकार दिए गए हैं।
राहुल गांधी की प्रदेश यात्रा से कैलाश विजयवर्गीय जैसे नेता भयभीत हैं क्योंकि उन्हें अपनी सीट बचाना मुश्किल पड़ रहा है। उन्होंने चेताते हुए कहा कि विधानसभा के बीते दो चुनाव में बिल्ली के भाग से जो छींका मध्यप्रदेश में टूटा है उससे मुगालते में न आएं। इस साल के अंत तक यह मुगालता भी जनता दूर कर देगी।
सिंह ने कहा कि जो टिप्पणी कैलाश विजयवर्गीय ने की है वह उनके मूल आचरण में है। दरअसल विजयवर्गीय धोखे से राजनीति में आ गए वे भाईगीरी लाइन के व्यक्ति हैं इसलिए उनकी पूरी शैली और बोल उसी के अनुरूप है।