राजस्थान में मंत्री कैलाश विजयर्गीय के जूते चोरी

भोपाल। यूं तो कोई बड़ी बात नही और मानो तो सुरक्षा में सेंध भी है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ राजस्थान गए केबीनेट मंत्री कैलाश विजयर्गीय के जूते कार्यक्रम के दौरान ही चोरी हो गए। वो एयरपोर्ट तक नंगे पैर पहुंचे।

सीएम शिवराज सिंह चौहान के साथ कोटा में भवानी निकेतन गए मप्र के केबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के जूते गायब हो गए। वे बिना जूतों के ही एयरपोर्ट तक वापस आए। उनके लिए भाजपा किसान मोर्चे के उपाध्यक्ष राजेंद्र सिंह जेरठी नए जूते लेकर आए।

इससे पूर्व विमानतल पर मीडिया से बातचीत करते हुए मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि वे खुद को प्रधानमंत्री पद की दौड़ में शामिल नहीं मानते। अभी पार्टी ने मध्यप्रदेश में ही काम करने का कह रखा है। उन्होंने दावा किया कि चुनावों में फिर मप्र में भाजपा की सरकार बनेगी। उन्होंने एनडीए में किसी तरह के मतभेद होने से इनकार किया। साथ ही कहा कि मध्य प्रदेश सरकार की कई अच्छी योजनाएं राजस्थान सरकार ने लागू की।

वे सोमवार सुबह भवानी निकेतन में जैन समाज के एक कार्यक्रम में गए थे। कोटा जाने से पहले उन्होंने एयरपोर्ट पर मीडिया से कहा कि मोदी के विकास का गुजरात मॉडल, नीतिश का बिहार मॉडल और हमारा मप्र मॉडल स्थानीय आवश्यकताओं के हिसाब से बने हुए हैं। इन्हें किसी पर कोई थोप नहीं रहा। विकास को लेकर सबको एक-दूसरे से सीखना चाहिए।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार का फैसला भाजपा संसदीय बोर्ड को करना है। चौहान के साथ भाजपा के अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर और वहां के कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय भी साथ थे। इससे पहले एयरपोर्ट पर सवेरे 9 बजे प्रदेश भाजपा के मंत्री सुनील कोठारी, किसान मोर्चे के प्रदेश उपाध्यक्ष राजेंद्र सिंह जेरठी, आईटी सेल के प्रदेश सहसंयोजक गजेंद्र मानपुरा, संयोजक सचिन खरे आदि ने स्वागत किया।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!