इंदौर: मध्यप्रदेश के इंदौर शहर में स्वाइन फ्लू से पीड़ित एक और मरीज की मौत से होने से इस बीमारी से मृतकों की संख्या बढ़कर 16 हो गई है। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार स्वाइन फ्लू से मरने वालों की संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही है। इसी कड़ी में कल शहर के कालानी नगर में रहने वाले 67 वर्षीय मरीज की मौत हो गई।
इस मरीज को 15 अप्रैल को यहां के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उन्होंने बताया कि सोमवार को स्वाइन फ्लू के संदिग्ध चार मरीजों के नमूने जांच के लिए भेजे गए थे। इनमें से दो की रिर्पोट पॉजीटिव आई। इन्हीं में से एक मरीज की कल मौत हुई है। अभी तक 47 मरीजों की रिर्पोट पॉजीटिव आ चुकी है।