भोपाल। राजेश बैन। स्कूल शिक्षा विभाग ने संविदा शाला शिक्षक श्रेणी-1 संस्कृत के रिक्त 313 पद की भर्ती प्रक्रिया प्रारंभ कर दी है। यह पद प्रत्येक विकासखंड के उत्कृष्ट विद्यालय के लिए एक के मान से मंजूर किए गए हैं।
सभी जिला अधिकारियों से कहा गया है कि वे पदों का आरक्षण वार चिन्हांकन कर 6 अप्रैल तक प्रविष्ट कर दें। स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा भर्ती की समय-सारिणी घोषित की गई है। जिले संचालनालय को 7 अप्रैल तक विज्ञापन की प्रति उपलब्ध करवाएंगे।
एमपी आनलाईन पर समेकित विज्ञापन 8 अप्रैल को प्रदर्शित होगा। आवेदक स्थल का चयन 9 अप्रैल अपरान्ह 3 बजे से 14 अप्रैल की रात्रि 11.55 बजे तक कर सकेंगे। अन्य आवश्यक कार्यवाही के बाद 30 अप्रैल को चयनित अभ्यर्थियों की सूची प्रकाशित की जाएगी।