भोपाल। भारत के आम आदमी को कार मालिक बनाने वाली कंपनी मारूति की वेगन आर मॉडल में आज एक छोटे से शार्टसर्किट से आग लग गई और देखते ही देखते पूरी की पूरी कार स्वाहा हो गई।
मामला नीमच जिले की जावद तहसील का है। राजाबाबू सोनी अपनी मारूति वेगन आर कार से नीमच जा रहे थे जावद से मात्र 5 किमी दूरी पर कार में शार्ट सर्किट से आग लग गई और कार पूर्ण रूप आग के हवाले हो गई। कार में ऐसी किसी भी स्थिति से निपटने के लिए कोई सेफ्टी पाइंट नहीं था। एक जरा से शार्टसर्किट ने पूरी की पूरी कार को राख कर डाला।