एक अदद आशियाना चाहिए...!

राकेश दुबे@प्रतिदिन/ भारत के 27.5 प्रतिशत लोग झुग्गियों में रहते हैं| यह किसी और कहना नहीं है, भारत के सरकार के अधिकृत आंकड़े हैं| छोटे शहरों की बात छोड़ दे, तो  मुम्बई में 41.3, कोलकाता में 29.6 चेन्नई में 28.5 दिल्ली में 14.6 और बंगलुरु में 8.5 प्रतिशत आबादी झुग्गियों में रहती है|

महानगरों और राज्यों की राजधानी और बड़े शहरों के आसपास उग आई अवैध कालोनियों में रहने वालो का आंकड़ा भी कम नहीं है| फिर सवाल यह है कि केंद्र सरकार की आवास नीति और राज्य सरकार की आवास नीति किसके लिए और क्यों बनती हैं|

जिन राज्यों में चुनाव होने होते हैं| वहां सत्तारूढ़ दल दो नीतियाँ चुनाव के पहले घोषित करते हैं| एक आवास नीति और दूसरी उद्द्योग नीति दोनों ही जमीन से जुडी होती है| जमीन से जुड़े लोगों के लिये नहीं होती| प्रत्येक राजनीतिक दल एक अदद आशियाने का ख्वाब अपने घोषणा पत्र में शामिल करता है| चुनाव के बाद आवसीय भूमि में पर बमुश्किल कुछ सरकारी एजेंसियां घर बना पाती है| रसूखदार लोग खुद या उनके अपने सगे सम्बन्धी या बिल्डर मनमानी से मनमाने दाम पर मकान जैसा प्रयोग कर देते है| इन प्रयोगों पर वैध और अवैध की तलवार हमेशा लटकती रहती है|

केंद्र सरकार में कुछ ऐसे भी मंत्री है ,जिन्हें बड़े महानगर बसाने या बनवाने के अनुभव है| उनके अनुभव का लाभ सरकार से ज्यादा उन लोगो को मिलता है जो आशियाने के सपनों के सौदागर है| कर्नाटक में सपनों के सौदागर सक्रिय हो गये है, उन राज्यों में भी वे लोग सक्रिय है जहाँ चुनाव होना है| उद्द्योग की जमीन बड़े नेताओं के लोगों से बचे तो किसी को मिले| हरियाणा जैसे किस्से और अन्य राज्यों में भी है| निर्वाचन आयोग को पहले से नजर रखना चाहिए|

  • लेखक श्री राकेश दुबे वरिष्ठ पत्रकार एवं प्रख्यात स्तंभकार हैं। 
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!