भोपाल: मध्यप्रदेश सरकार के गृह विभाग ने भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के पांच अधिकारियों के तबादला आदेश जारी किए हैं, जिसमें गत दस मार्च को जारी तबादला सूची में शामिल तीन आईपीएस अधिकारियों के आदेशों को संशोधित भी किया गया है।
इस नए आदेश के अनुसार 1993 बैच के आईपीएस अधिकारी रवि गुप्ता को पुलिस महानिरीक्षक आईजी योजना मुख्यालय के साथ ही गृह मंत्री का विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी (ओएसडी) बनाया गया है।