Vidisha MMS कांड: जब परिजनों तक पहुंचा तब खुला एमएमएस का राज

भोपाल। विदिशा एमएमएस कांड का खुलासा उस समय हुआ जब पूरे शहर में घूमते हुए वह एमएमएस उसी छात्रा के परिजनों तक जा पहुंचा जिसका वह एमएमएस था। विदिशा पुलिस ने भोपाल में पदस्थ एएसआई श्रीराम रोहित के 19 वर्षीय बेटे नीतेश और दीपनाखेड़ा थाने में पदस्थ कांस्टेबल प्रकाश तिवारी का 18 वर्षीय बेटे आकाश को अरेस्ट कर लिया है।

अब जाकर हुए इस खुलासे की वारदात अब से करीब 6 महीने पहले घटित हुई जब आरोपियों ने  8वीं की स्टूडेंट मोनिका को पहले तो प्रपोज किया फिर बातों में बहलाकर अपने साथ घुमाने ले गए।

इस दौरान आरोपियों ने मोनिका को नशीला पदार्थ भी खिला दिया। जब मोनिका पूरी तरह से नशे की गिरफ्त में आ गई तो दोनों ने बारी बारी से उसका रेप किया एवं एमएमएस बनाया। इस घटना के बाद भी मोनिका ने अपने परिवारजनों को कुछ नहीं बताया। वो चुप रही और शायद जिंदगी भर चुप रहती।

परंतु दोनों मनचलों ने मोनिका का एमएमएस अपने दोस्तों से भी शेयर कर दिया। बस फिर क्या था, एक मोबाइल से दूसरे मोबाइल होते हुए वह एमएमएस मोनिका के परिजनों तक भी जा पहुंचा। जब परिवार में एमएमएस पहुंचा तब जाकर मामले की पोल खुली।

परिजनों ने सिविल लाइन थाने जाकर प्रकरण दर्ज कराया एवं पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!