छिंदवाडा- मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के नगर आगमन पर राज्य अध्यापक जिला छिन्दवाड़ा की ईकाई ने पंजाबराव दरबई एवं अरविंद भट्ट के नेतृत्व में सैकड़ो अध्यापको ने नागपुर रोड सर्रा हनुमान मंदीर के सामने अध्यापको की मांग समान कार्य,सामान वेतन, शिक्षा विभाग में संविलियन,छठवा वेतनमान का लाभ एवं हड़ताल अवधि का वेतन की मांगा से संबंधित ज्ञापन सौपा।
अध्यापको ने हेलीपेड एवं ईएलसी तिराहा पर भी मुख्यमंत्री महोदय का स्वागत किया। मुख्यमंत्री ने दशहरा मैदान में अपनी सभा के संबोधन के दौरान कहा कि प्रदेश के सभी अध्यापक मेरे छोटे भाई है मैं समाज के सभी वर्गो के लिये योजना बना कर कार्य कर रहा हूं अध्यापक भाईयो के लिये भी मै यथाशीध्र बहुत अच्छा करने जा रहा हूं।
दशहरा मैदान में अध्यापक की मांगो के संबंधित ज्ञापन मुख्यमंत्री तक पहुचाने क्षेत्रीय विधायक ताराचंद बाबरिया एवं भाजयुमो के जिला अध्यक्ष विवेक साहू (बंटी साहू) ने विशेष सहयोग प्रदान किया ज्ञातव्य हो की पिछले तीन माह से चल रहे अध्यापक के आंदोलन के बाद आज छिन्दवाड़ा जिले के आम सभा में मुख्यमंत्री ने पहली बार अध्यापक के संबंध में अपने विचार व्यक्त किये।
श्रीमती किरण शर्मा, अनिता पवार,माया पवार ने अधिकांश महिला अध्यापकों के साथ उपस्थित हो कर ज्ञापन सौपा राज्य अध्यापक संघ से राजेश कपाले,विनोद डेहरिया,राकेश डेहरिया,सत्यभान पटेल,पुरूषोत्तम शेण्डे,महेश भादे,सतीश सिंह,राजकुमार सूर्यवंशी,दिलीप ढाले,दिनेश डिगरसे,अरूणदत्त मिश्रा,विनोद मसकोले,राजेन्द्र करमेले,रामाजी पाठे,लक्ष्मी डेहरिया,दिनेश बारस्कर,ताराचंद भलावी,योगेश चैरिया,विनोद शर्मा,बालस्वरूप चैरे,अरूण भादे,दीपक साहू,अखिलेश भारद्वाज,मनोज कोलारे,रमेश धुर्वे अजय केकतपुरे,मुकेश चतुर्वेदी यशवंत डेहरिया,राजकुमार चैहान, वीरेन्द्र शर्मा इत्यादी अध्यापक ने विशेष रूप से उपस्थित थे।