भोपाल। मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले में हुए एक प्रॉपर्टी डीलर के 11 वर्षीय मासूम बेटे की किडनेपिंग के मामले में भोपाल की एसटीएफ टीम शिवपुरी पहुंच गई है। सनद रहे कि 11 वर्षीय मासूम का बीती शाम भरे बाजार से अपहरण कर लिया गया था और यह संवेदनशील मामला बन गया है।
जानकारी के अनुसार शनिवार की शाम करीब 5 बजे अज्ञात अपहरणकर्ताओं ने शिवपुरी के प्रॉपर्टी डीलर मुकेश गोयल के 11 वर्षीय बेटे उत्सव गोयल का अपहरण कर लिया था। इसके बाद फिरौती के लिए भी फोन कॉल की गई। इससे पहले कि पुलिस कुछ कर पाती, अपहरणकर्ता फरार हो गए।
मामला संवेदनाशील होने के कारण तत्काल भोपाल की एसटीएफ को शिवपुरी रवाना गया गया। जानकारी मिल रही है कि एसटीएफ टीम शिवपुरी पहुंचकर एक्टिव हो गई है एवं अपहृत मासूम को मुक्त कराने के प्रयास किए जा रहे हैं, परंतु समाचार लिखे जाने तक पुलिस के पास कोई सफलता नहीं मिल पाई थी।