भोपाल। मध्यप्रदेश में संयुक्त अध्यापक मोर्चा की हड़ताल के चलते भिंड कलेक्टर ने हड़तालियों के खिलाफ हड़ताल की अवधि का वेतन काटने एवं सेवाएं समाप्त करने के आदेश जारी कर दिए हैं, परंतु हड़तालियों पर इसका कोई असर नहीं हुआ।
संयुक्त अध्यापक मोर्चा की भिंड इकाई से आ रही खबरों के अनुसार हड़ताली अध्यापकों ने हड़ताल समाप्त करने की किसी भी संभावना से इंकार कर दिया है। शनिवार शाम को आदेश जारी होने के बावजूद रविवार को हड़ताल यथावत जारी रही एवं सोमवार 4 मार्च को भी परीक्षाओं का बहिष्कार किया जाएगा।
अध्यापकों का कहना है कि अब तो यह हड़ताल निर्णय के बाद ही समाप्त होगी और शिवराज सिंह चौहान को सामने आकर बताना होगा कि क्यों वो अपने वादों से मुकर रहे हैं।