भोपाल। खुला खत के तहत रीवा के राजेश शुक्ला ने सीएम शिवराज सिंह को संबोधित एक ओपन रिमाइंडर भेजा है। इस रिमाइंडर में श्री शुक्ला ने बताया है कि पाण्डेयजी ने सड़क पर कब्जा कर लिया है, खेती कर रहे हैं और एसडीएम ने आराजी नंबर 17 को 27 दर्ज कर मामले को नस्तीबद्ध कर दिया है।
हम यहां राजेश शुक्ला का खुलाखत उन्हीं के शब्दों में प्रकाशित कर रहे हैं। आप भी पढ़िए क्या है यह मामला।
माननीय मुख्यमंत्री जी!
मै एक एम पी समाधान आवेदक हूँ | मेरा पी जी कोड 193798 और तारीख 01.10.2012 है | एक और पी जी कोड 208352 है जिस पर आवेदन का व्यौरा विस्तार से है | रीवा जिला में तहशील मऊगंज SDM द्वारा गलत निराकरण कर मामले को रफादफा कर दिया है | उन्होंने आराजी नं.17 को 27 बता कर गलत निराकरण किया है| कृपया उचित कार्यवाही करे!
ग्राम पंचायत डगडौवा नं. 2 के वार्ड क्रमांक 05 में डगडौवा से उमरी पहुँच मार्ग सरकारी रास्ता है, जिसकी लम्बाई 1 किलोमीटर है। अभी तक रास्ते पर आवागवन चल रहा था। सन 1992-93 में सरकार द्वारा लाखो रूपए की मिटटी डलवाई गयी थी जिसे दिनांक 26-06-2010 को राजेश पाण्डेय पिता श्री राम लल्लू पाण्डेय तथा शिवपूजन पाण्डेय के द्वारा खड़े होकर ट्रैक्टर द्वारा, जिसका नं एम् पी 17 एम् 0225 है, से प्लाऊ करा कर सम्पूर्ण रास्ते को नष्ट कर खेत के रूप में बना लिया गया है। वे लोगों द्वारा मना करने पर नहीं माने और धमकी देकर भगा दिया। इस रास्ते के अभाव से हम ग्राम वासियों का जीवन अपाहिजों जैसा हो गया है।
उपर्युक्त शिकायत हमने एम पी समाधान में की जिसका रीवा जिला में तहसील मऊगंज के SDM द्वारा गलत निराकरण कर मामले को रफादफा कर दिया है। उन्होंने आराजी नं.17 को 27 बता कर गलत निराकरण किया है| मेरा पी जी कोड 193798 और तारीख 01.10.2012 है | एक और पी जी कोड 208352 है जिस पर आवेदन का व्यौरा विस्तार से है|
आपका का आभारी
राकेश शुक्ल
पता : 64 डगडौवा नं. 2, थाना देवतालाब, तहशील मऊगंज, जिला रीवा, मध्य प्रदेश - 486123
---------------
आप भी लिख सकते हैं खुलाखत
यदि आपको दिखाई देती है सरकार या समाज में कोई ऐसी विसंगति जिसकी ओर ध्यानाकर्षण कराया जाना चाहिए तो आप भी खुलाखत लिख सकते हैं। यदि आप चाहेंगे तो आपका नाम व नंबर गोपनीय रखा जाएगा, एवं आपकी अनुमति पर प्रकाशित भी किया जा सकता है।- कृपया ध्यान दें
- खुलाखत में केवल उन बिन्दुओं का खुलासा करें जिनके विषय में पूर्व में किसी ने खुलासा नहीं किया है। ज्वलंत मुद्दों पर अपनी प्रतिक्रियाएं एवं विचार कृपया न लिखें।
- कृपया स्पष्ट रूप से बताएं कि आप अपना नाम गोपनीय रखना चाहते हैं। यदि आप इसका उल्लेख नहीं करेंगे तो आपका नाम व नंबर प्रकाशित कर दिया जाएगा।
- कृपया अपने नाम के साथ निवास का पता एवं नंबर अवश्य प्रेषित करें ताकि लोग आपको सीधे साधुवाद दे सकें।
- कृपया अपने मध्यप्रदेश को केन्द्र में रखते हुए ही लिखें।
- यह खुलाखत किसी भी व्यक्ति, संस्थान, अधिकारी, मंत्री या मध्यप्रदेश के नाम हो सकता है।
- तो फिर देर किस बात की। लिख डालिए।