अजय सिंह के बंगले पर कांग्रेस विधायक दल की मीटिंग: फिर लड़ाई का एलान

0
भोपाल। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महामंत्री एवं म.प्र. के प्रभारी श्री बी.के. हरिप्रसाद ने कहा है कि अब समय आ गया है कि हम म.प्र में भाजपा सरकार के कुशासन के खिलाफ निर्णायक लड़ाई शुरू करें।

उन्होंने कहा कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष श्री राहुल गांधी ने म.प्र. को अपनी सर्वोच्च प्राथमिकता में रखते हुए एक सुनियोजित कार्यक्रम दिया है जिस पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मैदानी पदाधिकारियों और विधायकों के साथ बैठक उसके प्रभावी क्रियान्वयन की रूपरेखा तैयार की जायेगी। श्री हरिप्रसाद आज म.प्र. कांग्रेस विधायक दल की विशेष बैठक को संबोधित कर रहे थे। बैठक में म.प्र कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री कांतिलाल भूरिया, नेता प्रतिपक्ष श्री अजय सिंह उपस्थित थे।

म.प्र. के प्रभारी महामंत्री श्री बी.के. हरिप्रसाद ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ अब सभी कांग्रेसजनों को मिलकर संघर्ष तेज करना होगा। उन्होंने कहा कि धरना प्रदर्शन के साथ-साथ हमें ऐसे कार्यक्रम भी हाथ में लेने होंगे जिससे वर्तमान सरकार के काले कारनामे उजागर हो, और जनता तक उसकी पहुंच हो। उन्होंने कहा कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी के साथ कल होने वाली महत्वपूर्ण बैठक में जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्षों एवं अन्य पदाधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक होने जा रही हैं जिसमें अगले तीन माह के मैदानी कार्यक्रमों को अंतिम रूप दिया जायेगा जो श्री राहुल गांधी द्वारा बताये गये दिशा निर्देशों पर आधारित होगा।

प्रारंभ में म.प्र. कांग्रेस विधायक दल के नेता श्री अजय सिंह ने विधायकों की ओर से मैदानी स्तर पर आक्रामक रूख अपनाने संबंधी सुझावों से श्री हरिप्रसाद को अवगत कराते हुए कहा कि केन्द्रीय योजनाओं जिनका प्रदेश के विकास में 75 प्रतिशत योगदान है, कैसे जनता तक यह बात पहुंचाई जाये, इसकी प्रभावी रणनीति बनाई जाना चाहिए।

श्री सिंह ने कहा कि विधायकों का यह भी मत है कि हाल ही पिछले 2 माह के दौरान प्रदेश में ओला और पाला से प्रभावित फसलों के नुकसान की कैसे किसानों को भरपाई हो इसके लिए केन्द्र सरकार से आग्रह किया जाये। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार जो भी राशि म.प्र. को दे इसकी कड़ी निगरानी भी की जाये ताकि वास्तविक और जरूरतमंद किसानों को मदद पहुंच सके, क्योंकि अभी तक का यह अनुभव है कि केन्द्र की योजनाओं का पूरा लाभ इस प्रदेश की जनता को नहीं मिल रहा है। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार एक महत्वपूर्ण मुददा हमारे सामने है, कानून व्यवस्था की बदतर हालत से पूरा प्रदेश त्रस्त है। इसके खिलाफ भी एक प्रभावी आंदोलन की रूपरेखा बनाई जाना चाहिए।

बैठक में उपस्थित विधायकों ने कांग्रेस पार्टी की सक्रियता बढ़ाने और उसे निरंतर रखने के लिए महत्वपूर्ण सुझाव दिये।

भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

Post a Comment

0 Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!