भोपाल। व्यावसायिक परीक्षा मंडल द्वारा प्री पॉलिटेक्निक टेस्ट (पीपीटी) 12 मई को आयोजित की जाएगी। इसके लिए गुरुवार से ऑनलाइन फॉर्म जमा होना शुरु हो जाएंगे। आवेदन जमा करने की अंतिम तारीख 19 अप्रैल तय की गई है। परीक्षा सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक होगी।
व्यापमं के प्रवक्ता सुनील श्रीवास्तव ने बताया कि प्रदेश के सरकारी, अनुदान प्राप्त, महिला और प्राइवेट पॉलिटेक्निक में एडमिशन लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन किए जा सकते हैं।
एडमिशन शैक्षणिक सत्र 2013-14 के प्रथम वर्ष में दिए जाएंगे। इसके लिए परीक्षा केन्द्र 23 जिला मुख्यालयों में बनाए गए हैं। 35 फीसदी अंकों के साथ 10वीं कक्षा पास करने वाले छात्र इस परीक्षा में शामिल हो सकेंगे। सामान्य एवं ओबीसी के छात्रों को 400 रुपए परीक्षा फीस देनी होगी। जबकि एसटी एससी के छात्रों को 200 रुपए फीस देनी होगी। ऑनलाइन आवेदन एमपी ऑनलाइन की वेबसाइट www.mponline.nic.in के जरिए किए जा सकते हैं।