भोपाल। मप्र कर्मचारी मंच के बैनर तले प्रदेश भर से आए दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों ने बुधवार को राजधानी में महारैली निकाली। मंच के प्रांताध्यक्ष अशोक पांडेय, संविदा कर्मचारी महासंघ के प्रदेशाध्यक्ष रमेश राठौर के नेतृत्व में निकाली गई रैली में शामिल कर्मचारियों ने जोरदार नारेबाजी की।
जवाहर चौक स्थित बारह दफ्तर से शुरु हुई रैली कई मार्गों से होती हुई सेकंड स्टाप स्थित आंबेडकर मैदान पहुंची। वहां एक सभा हुई जिसे पांडेय, राठौर के अलावा मप्र तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ के प्रदेश सचिव उमाशंकर तिवारी समेत कई कर्मचारी नेताओं ने संबोधित किया।