mp exportech: लोकल प्रॉडक्ट्स के लिए शिवराज सिंह ब्रांड एम्बेसडर बनने को तैयार

भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शीघ्र ही होर्डिग्स पर मध्यप्रदेश के लोकल प्रॉडक्ट्स की ब्रांडिंग करते दिखाई देंगे। उन्होंने इसके लिए आगे बढ़कर प्रपोज किया है। उन्होंने कहा है कि मल्टी नेशनल कंपनियां अपने मध्यप्रदेश में ब्रांडिंग करतीं हैं, हम भी अपने प्रॉडक्ट्स की ब्रांडिंग करेंगे, मैं खुद ब्रांड एम्बेसडर बनने को तैयार हूं। भारत में शायद यह पहली बार होगा जब किसी प्रदेश का मुख्यमंत्री किसी प्रोडक्ट का ब्रांड एम्बेसडर होगा।

राजधानी भोपाल में आयोजित संभागीय सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग सम्मेलन एमपी एक्सपोर्टेक के उद्घाटन सत्र में मुख्यमंत्री चौहान ने शुक्रवार को कहा कि बहुराष्ट्रीय कंपनियां जब अपने उत्पाद बेचने के लिए ब्रांडिंग करती हैं तो हमारे राज्य के उत्पादों की ब्रांडिंग क्यों नहीं की जा सकती है। इसके लिए सरकार प्रयास करेगी, ज़रुरत पड़ी तो वे (चौहान) खुद ब्रांड एम्बेसडर बनकर उत्पादों का प्रचार करेंगे।

उन्होंने आगे कहा कि देश के विकास में मध्यप्रदेश महत्वपूर्ण योगदान दे रहा है। अब मध्यप्रदेश देश के अग्रणी राज्यों में से एक है। प्रदेश की अर्थव्यवस्था को गतिशील बनाने के लिये बड़े उद्योगों के साथ लघु और कुटीर उद्योगों का जाल बिछाया जाएगा।

मुख्यमंत्री चौहान ने कहा है कि आज प्रदेश की कृषि विकास दर 18.9 प्रतिशत है, जबकि देश की विकास दर तीन प्रतिशत है। मध्यप्रदेश की विकास दर 11.98 प्रतिशत है, जबकि देश की विकास दर पांच प्रतिशत है। इस तरह देश के विकास में मध्यप्रदेश का उल्लेखनीय योगदान है। प्रदेश के विकास में लघु और मध्यम उद्योगों की महत्वपूर्ण भूमिका है। सम्मेलन के दौरान किए गए करारनामों को वचन पत्र मानकर राज्य शासन कार्रवाई करेगा।

मुख्यमंत्री चौहान ने कहा है कि प्रदेश में पिछले नौ वषों में सिंचाई क्षमता साढ़े सात लाख हेक्टेयर से बढ़कर 25 लाख हेक्टेयर तक पहुंचाई गई है। गांवों में आगामी मई के अंत तक 24 घंटे बिजली दी जाएगी।

उन्होंने कहा कि लघु उद्योगो से जुड़े समस्याओं का समाधान प्राथमिकता से किया जाएगा। लघु उद्योगों पर दोहरे कर का बोझ नहीं आने दिया जाएगा। हम मध्यप्रदेश के युवाओं में उद्यमिता का भाव पैदा करना चाहते हैं। उसके लिये मुख्यमंत्री स्व रोजगार योजना शुरू की गई है। जिसमें युवाओं द्वारा उद्योग स्थापित करने के लिये 25 लाख रुपये तक के ऋण की गारंटी राज्य सरकार देगी, साथ ही पांच वर्ष तक पांच प्रतिशत ब्याज अनुदान भी राज्य सरकार देगी।

इस मौके पर वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा है कि वर्ष 2014 में मध्यप्रदेश पावर सरप्लस वाला प्रदेश होगा। मध्यप्रदेश में आगामी दस साल की विकास योजना बनाई गई है। प्रदेश के विकास में लघु और मध्यम उद्योगों की भूमिका महत्वपूर्ण है। कृषि क्षेत्र में देश की प्रगति में मध्यप्रदेश का महत्वपूर्ण योगदान है। इन्दौर में सम्पन्न ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट में किए गए 117 करारनामों में से 104 में भूमि आवंटित की जा चुकी है।

कार्यक्रम में मुख्यमंत्री चौहान के समक्ष प्रतीक स्वरूप 12 एम़ ओ़ यू का आदान-प्रदान किया गया। इस मौके पर मुख्य सचिव आर. परशुराम भी मौजूद थे।

भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!