भोपाल। पाठकों को उत्कृष्ट साहित्य से रूबरू कराने के लिए राजकमल प्रकाशन द्वारा जल्द ही शहर में बुक आउटलेट्स की शृंखला ‘लुक एट बुक’ की शुरुआत की जाएगी। रिटेल स्टोर चेन के तर्ज पर आधारित इस आउटलेट्स चेन में पाठक पसंदीदा पुस्तकों पढ़ सकते हैं।
इसके साथ वे इन पुस्तकों को घर भी ले जा सकते हैं। लुक एट बुक को फिलहाल नई दिल्ली में शुरू किया गया है और जल्द ही इसे भोपाल सहित देश के अन्य शहरों में भी शुरू किया जाएगा।
पहली लायब्रेरी चेन
आपने अभी तक फूड चेन, रेस्त्रां और रिटेल चेन तो बहुत देखे होंगे लेकिन देश में लायब्रेरी चेन पहला और अपने आप में अनूठा है। लुक एट बुक के डायरेक्टर आलिंद कुमार बताते हैं कि ये अपनी तरह का पहला प्रयास है। इसका उद्देश्य लोगों को बेहतर साहित्य उपलब्ध कराना है। वे बताते हैं कि कई लोग हैं जो पढ़ने के शौकीन तो होते हैं लेकिन समय की कमी, किताबें उपलब्ध न होने और बाजारों में उत्कृष्ट साहित्य आसानी से न मिलने के कारण किताबों से दूर हो गए हैं। लुक एट बुक पर राजकमल के साथ अन्य प्रकाशनों की पुस्तकें उपलब्ध होंगी। इसके साथ इन आउटलेट्स को पूरे शहर में खोला जाएगा जिससे लोगों को ज्यादा दूर न जाना पड़े।
छोटी लायबे्री
लुक एट बुक का स्वरूप एक छोटी लायब्रेरी की तरह होगा जहां व्यक्ति किताब पढ़ भी सकता है। इसकी खासियत यह होगी कि सभी आउटलेट्स एक दूसरे से जुडे होंगे। इन आउटलेट्स में किताब उपलब्ध न होने पर पाठकों को बाजार से मंगाकर दी जाएगी। इस योजना के लिए व्यक्ति को मेंबर बनना होगा। इसके बाद वह किताब के मूल्य का 20 प्रतिशत राशि जमा कर 15 दिन के लिए किताब को घर ले जा सकता है। वहीं 10 प्रतिशत राशी जमा कर री-इश्यू भी करा सकता है। आउटलेट्स में पढ़ने वालों के लिए सिर्फ वार्षिक सदस्यता लेना होगा। वहीं यहां पर आॅनलाइन किताब की व्यवस्था भी होगी।